होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 इंजन वाली टू-व्हील SP 125 लॉन्च कर दी है। होंडा एसपी 125 कंपनी की पहली बीएस 6 इंजन वाली मोटरसाइकिल है। होंडा एसपी 125 की शुरुआती कीमत 72,900 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। होंडा इस मोटरसाइकिल पर 6 साल का वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है। होंडा की इस बाइक में क्या खूबियां है।
होंडा की पहली BS6 मोटरसाइकिल, 16% ज्यादा माइलेज देगी; कई खूबियों से लैस